Gold Price Today: वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। इंदौर में सोने का भाव 900 रुपये महंगा हुआ है। देशभर के बाजारों में सोने का भाव 64,200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या सोना 65,000 रुपये के स्तर को पार करेगा? हालांकि, चांदी का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 72,800 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर रहा जो पिछले बंद भाव के बराबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,084 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर अधिक है।
गांधी ने कहा कि शुक्रवार को नौ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में मजबूती देखी गई। अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों में कमजोर रुख कारण डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट रही जिससे कीमती धातु में निवेश बढ़ा। हालांकि, चांदी गिरावट के साथ 23.09 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले कारोबार में यह 23.12 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों में नौकरी के कमजोर आंकड़े से मूल्य दृष्टिकोण आशावादी बना हुआ है। हालांकि, 6-7 मार्च, 2024 को होने वाली फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के बयान के के बाद बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है, जो सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकती है।’
इंदौर में सोना के भाव में तेजी
स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना के भाव में 900 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई। आज चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई।
कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे:
सोना: 64200 रुपये प्रति 10 ग्राम,
चांदी: 72200 रुपये प्रति किलोग्राम,
चांदी सिक्का: 825 रुपये प्रति ग्राम