Tech Mahindra के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित जोशी का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से बड़ी संख्या में नौकरियां जाने की आशंका को बढ़ाकर दिखाया जा रहा है। उन्होंने NASSCOM Tech Leadership Forum 2024 में यह कहा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में नौकरियां खत्म होने की बात को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया जा रहा है। खासकर टेक्नोलॉजी के मामले में ऐसा लगता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लोगों की क्षमता काफी बढ़ा देगा। यह लोगों को नई चीजें तेजी से सीखने में मदद करेगा। टेक महिंद्रा के चीफ ने यह बात तब कही है जब दुनियाभर में कंपनियां कॉस्ट घटाने, प्रोडक्टिविटी और एफिशियंसी बढ़ाने के लिए जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बढ़ा रही हैं।
जोशी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टैलेंट की प्रोडक्टविटी बढ़ाएगा। इससे वर्कफोर्स के अलग-अलग लेवल के बीच पर्फारमेंस में फर्क खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि AI इतना पावरफुल है कि यह हर व्यक्ति की क्षमता बहुत ज्यादा बढ़ा देगा। भविष्य में कामकाज के संभावित तरीकों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि दुनियाभर में ज्यादातर लोगों को जॉब में दूसरे लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है।
उन्होंने कहा कि जब एंप्लॉयीज ऑफिस में बैठकर काम करते हैं तो आपस में सहयोग करने की ज्यादा गुंजाइश होती है। घर में बैठकर काम करना तभी फायदेमंद होता है जब आपका ज्यादातर समय कोड लिखने जैसे एक ही तरह के काम पर खर्च होता है। इसलिए भविष्य में कामकाज का मॉडल हाइब्रिड होगा। यह साफ है कि भविष्य में सिर्फ घर से काम करने, हफ्ते में पांच दिन ऑफिस जाने, महीने में 22 दिन ऑफिस में बैठकर काम करने जैसे विकल्प नहीं होंगे। इसलिए हमें अगले कुछ महीनों में बीच का रास्त निकालना पड़ेगा।
टेक महिंद्रा इंडिया की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है। 21 फरवरी को इसके शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली। 10:45 बजे कंपनी के शेयर का प्राइस 0.19 फीसदी की कमजोरी के सात 1,318 रुपये था। पिछले छह महीनों में इस शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है।