Aap Ki Adalat: 2023 के आखिर में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS को हराकर सत्ता से बाहर कर दिया। इसके साथ ही देश की सियासत में एक नए सितारे का जन्म हुआ जिन्हें आज हम तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के नाम से जानते हैं। रेवंत रेड्डी ने सीएम बनते ही चुनावी वादों को लागू करने में तेजी दिखाई और साथ ही विरोधियों पर भी वार करते रहे। अपने बेबाक तेवरों के लिए मशहूर रेवंत रेड्डी शनिवार, 13 अप्रैल को रात 10 बजे लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ के कटघरे में होंगे और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं ‘एडिटर-इन-चीफ’ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे होंगे।
सीएम रेड्डी ने हर सवाल पर खुलकर दिया जवाब
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ‘आप की अदालत’ में अपनी जिंदगी के तमाम अनछुए पहलुओं पर बात की। उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में वह सियासत में आए और कैसे वह इसमें आगे बढ़ते गए। रेवंत रेड्डी ने शो में अपने जीवन से जुड़े कुछ बेहद इमोशनल मोमेंट्स की भी चर्चा की। खुद को जेल में डालने के लिए तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव से बदला लेने के सवाल पर रेड्डी ने दिलचस्प जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं, बदला तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है।’ ‘आप की अदालत’ में रेवंत रेड्डी ने हर सवाल का खुलकर जवाब दिया और उनके जवाबों पर जनता तालियां पीटती नजर आई।
जनवरी 2023 से शुरू है नए एपिसोड्स का प्रसारण
बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया में फैली महामारी की वजह से 2 साल तक ‘आप की अदालत‘ के नए एपिसोड्स की शूटिंग नहीं हो पाई थी और पुराने एपिसोड ही प्रसारित किए जा रहे थे। लेकिन अब इस चर्चित शो के नए एपिसोड्स का प्रसारण शुरू हो चुका है। दर्शक इसे पहले की तरह ही इंडिया टीवी पर देख सकते हैं। नए एपिसोड के पहले गेस्ट देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी थे। अडानी के बाद विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई मेहमान ‘आप की अदालत’ के कटघरे में मौजूद होकर रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे चुके हैं।
‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान
‘आप की अदालत’ में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।