राजनीति

आप की अदालत: क्या ED और CBI का दुरुपयोग कर रही है सरकार? जानें प्रशांत किशोर का जवाब

Prashant Kishor- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
प्रशांत किशोर

नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में सुर्खियों में रहने वाले प्रशांत किशोर ने इंडिया टीवी के प्रसिद्ध शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए। शो में प्रशांत से ED और CBI के दुरुपयोग को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि ऐसा देश में पहली बार नहीं हो रहा है।

ईडी और सीबीआई पर क्या बोले पीके? 

विपक्ष के इस आरोप पर कि बीजेपी सरकार उसके नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी और CBI का दुरुपयोग कर रही है, प्रशांत किशोर ने कहा,’सब सरकारें एजेंसियों का सदुपयोग या दुरुपयोग करती हैं। लेकिन सब कहते हैं कि एजेंसियां अपना काम करती हैं। ऐसा देश में पहली बार नहीं हो रहा है। किस हद तक कर रहे हैं इसमें अंतर हो सकता है।’

प्रशांत ने कहा, ‘अगर आप बीजेपी के समर्थक हैं तो आप कहेंगे कि इंदिरा जी के समय होता था, अब कम हो रहा है। अगर आप कांग्रेस के समर्थक हैं तो कहेंगे कि हमारे जमाने में कम होता था, अब ज्यादा हो रहा है। लेकिन बतौर नागरिक आपको समझना है कि जनता को इन सबसे कोई दिक्कत नहीं है। लोगों को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि लालूजी पर छापा पड़ गया, अरविंद केजरीवाल पर छापा पड़ा या हेमंत सोरेन पर छापा पड़ा, लेकिन जनता को दिक्कत तब है जब वही हेमंत सोरेन बीजेपी में चले जाएं और छापा रुक जाए। लोगों को उसमें दिक्कत है। यह मोदी जी के दावे के अनुरूप नहीं है। एजेंसियों का सदुपयोग, दुरुपयोग पहले भी होता था और अब भी हो रहा है।’

मजबूत इरादों वाले हैं राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के व्यक्तित्व की तुलना करते हुए प्रशांत किशोर ने मोदी की सराहना की और साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का स्वभाव मुझे आश्चर्यचकित करता है। राहुल ‘हैज नर्व्ज ऑफ स्टील’। पिछले 10 साल में 90 पर्सेंट चुनाव हारने के बावजूद पॉजिटिव रहना और सोचना कि वह सही रास्ते पर हैं, ये कम बड़ी बात नहीं है।

ये भी पढ़ें: 

आप की अदालत: क्या EVM में की जा सकती है हेराफेरी? प्रशांत किशोर ने कही ये बात

प्रियंका गांधी को राजनीति में क्यों आगे नहीं आने देतीं सोनिया; राहुल को क्यों मिलती है प्राथमिकता? जानें क्या बोले प्रशांत किशोर 

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top