जलवायु परिवर्तन की तेज़ होती रफ़्तार से तूफ़ान, बाढ़ समेत आपदाओं की संख्या व गहनता बढ़ने की भी आशंकाएँ व्यक्त की गई हैं. इन जोखिमों में कमी लाने के लिए यूएन कार्यालय (UNDRR) के प्रमुख कमल किशोर का मानना है कि आपदा प्रबन्धन को शुरू से ही विकास योजनाओं का हिस्सा बनाया जाना ज़रूरी है. उन्होंने यूएन न्यूज़ हिन्दी के सचिन गौड़ के साथ यूएन मुख्यालय में एक विशेष बातचीत में बताया कि हाल ही में न्यूयॉर्क में भविष्य के शिखर सम्मेलन के दौरान पारित हुए सहमति पत्र में बेहतर आपदा प्रबन्धन पर ज़ोर दिया गया है. (वीडियो)
Post Views: 11
Related