Swati Maliwal Case: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के पीए यानी निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को आरोपी बनाया है। विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को समन जारी किया था जिसके तहत विभव को आयोग के सामने 17 मई को 11 बजे पेश होना है।
शिकायत में Arvind Kejriwal का नाम नहीं
दिल्ली पुलिस गुरुवार को स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी। वहां करीब चार घंटे उनके बयान दर्ज किए गए। स्वाति मालिवाल ने इस दौरान अपने साथ हुई बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस के पास अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने अपने बयान में 13 मई को हुई घटना का पूरा जिक्र किया। हालांकि अपनी शिकायत में उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र नहीं किया है।
आम आदमी पार्टी की क्या है घटना पर प्रतिक्रिया?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके निजी सहायक विभव कुमार ने स्वाति मालिवाल के साथ बदसलूकी की, इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। पार्टी ने कार्रवाई करने की बात कही थी। आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में काफी गंभीर हैं। संजय सिंह ने आगे कहा कि पार्टी ऐसे लोगों के साथ बिल्कुल नहीं है और पूरी पार्टी इस समय स्वाति मालीवाल के साथ है।