राजनीति

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, इस वजह से लगाया गया पूर्ण प्रतिबंध

ayodhya ram mandir- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
राम मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

अयोध्या: रामलला के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है। श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि अब राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने जानकारी दी और कहा कि, “इसे लेकर प्रशासन के साथ ट्र्स्ट की बैठक हुई थी। इस बैठक में सुरक्षा, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और ट्र्स्ट ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि मोबाइल फोन लेकर अब लोग राम मंदिर परिसर में नहीं जा सकेंगे। ट्रस्ट और प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि इस व्यवस्था का पालन करें, सहयोग करें ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। हमारे यहां मोबाइल रखने की पर्याप्त जगह है।”

मंदिर में इन चीजों पर लगी है पाबंदी

गाइडलाइन के अनुसार राम मंदिर में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पाबंदी है।

चमड़े के बेल्ट, वॉलेट भी ले जाने पर मनाही है।

भक्तों को कई जगह पर सिक्योरिटी चेकिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

 लॉकर रूम की भी व्यवस्था उपलब्ध है, यहां आप अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जमा कर सकते हैं।

रामलला के दर्शन के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं दी जाएगी और ना ही किसी प्रकार की कोई पर्ची इत्यादि लेनी होगी।

आरती के लिए पास लेने की जरूरत होगी।

मंदिर में एंट्री के लिए भी कोई परमिशन या पास की जरूरत नहीं होगी।

रामलला के लिए माला, फूल ,नारियल ,प्रसाद या कोई चढ़ावा ले जाने की अनुमति नहीं है।

दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद मिलेगा। 

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top