उद्योग/व्यापार

अगले 2 दिन सिर्फ और सिर्फ शेयरों में ट्रेड करें, निफ्टी और निफ्टी बैंक में ट्रेड करने से बचें : अनुज सिंघल

बाजार में आज लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार के गिरने के मुख्य कारणों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में एग्जिट पोल की घबराहट देखने को मिल रही है। एग्जिट पोल से पहले ही एक बड़ी तेजी आ चुकी है। बाजार ने शायद बेस्ट केस पचा लिया है। FIIs के शॉर्ट पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। उतार-चढ़ाव के चलते ब्रोकर्स लीवरेज नहीं दे रहे हैं। नतीजों से पहले HNIs की मुनाफावसूली हो रही है। इस अलावा ग्लोबल फैक्टर्स पर नजर डालें तो फेड के बयान से पहले बाजारों में घबराहट देखने को मिल रही है।

एग्जिट पोल: अब कैसे ट्रेड करें?

एग्जिट पोल से पहले कमजोर ग्लोबल संकेत घबराहट बढ़ा रहे हैं। यील्ड के बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली आई है। US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.6% के ऊपर चली गई है। ये इस महीने में सबसे ऊंची दर है। अगले 2 दिन सिर्फ और सिर्फ शेयरों में ट्रेड करें। निफ्टी, निफ्टी बैंक में ट्रेड करने से बचें। कल दोपहर को बाजार शायद एक स्विंग ट्रेड दे। चुनिंदा शेयरों में शानदार ट्रेड मिल रहे हैं। आज मजबूत नतीजों वाले शेयरों पर फोकस करें। टाटा स्टील, Cummins के नतीजे काफी शानदार रहे हैं। GMR के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे हैं।

एग्जिट पोल और निफ्टी

अनुज का कहना है कि अब बाजार की नजरें एग्जिट पोल पर लगी हुई हैं। अगर एक्जिट पोल में BJP की सीटों का अनुमान 320+ रहता है तो निफ्टी हमें 23,500 का स्तर पार करता नजर आ सकता है। वहीं, अगर ये अनुमान 300-320 के बीच रहते हैं तो निफ्टी में 22,500-23,200 का स्तर मुमकिन है। जबकि ये अनुमान 272-300 के बीच रहने पर निफ्टी गिर कर 21,500-22,000 के आसपास आ सकता है। वहीं, अगर एक्जिट पोल में BJP की सीट का अनुमान 272 से कम रहता है तो कुछ पूछना भी नहीं है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है की निफ्टी मंथली एक्सपायरी आज है। शॉर्ट की तरफ मोमेंटम बना हुआ है। बुल्स के लिए आज सिर्फ एक उम्मीद है और वो है शॉर्ट कवरिंग। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 22,600-22,633 (पुट बेस) पर है। बड़ा सपोर्ट 22,483-22,580 (20 DMA, 20 DEMA) पर है।

22,633 के ऊपर स्थिरता आए तभी खरीदें। स्टॉपलॉस 22,575 पर लगाएं। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,825-22,850 (कल का शिखर) पर है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस 22,900-22,926 (कॉल बेस) पर है। 22,825 फेल हुआ तो बेचें। स्टॉपलॉस 22,875 पर रखें। निफ्टी में सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें।

निफ्टी 22575 के नीचे फिसले तो इंडेक्स में 22505 के लेवल मुमकिन – वीरेंद्र कुमार

निफ्टी बैंक पर रणनीति

एक्सपायरी के चलते कल निफ्टी बैंक में तेज गिरावट हुई। 48,394 के 20 DEMA के बेहद पास बंद हुआ। इसके लिए पहला सपोर्ट 48,321-48,394 (20 DMA,20 DEMA)पर और बड़ा सपोर्ट 47,970 (50 DEMA)पर है। इसका पहला रजिस्टेंस 48,585 (10 DEMA) पर और बड़ा रजिस्टेंस 48,800-48,900 पर है। निफ्टी बैंक में ट्रेड सिर्फ स्क्रीन को देखकर लें। मजबूती के साइन दिखने पर खरीदारी करें और कमजोरी दिखने पर बिकवाली करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top