बड़ी खबर

₹8.89 करोड़ की सुपर लग्जरी कार Lamborghini Revuelto भारत में हुई पेश, लुक देख खो बैठेंगे दिल । Lamborghini Revuelto introduced in India at the starting price of Rs 8.89 crore, check details

मुंबई में बुधवार को Lamborghini Revuelto को पेश करते कंपनी के शीर्ष अधिकारी।- India TV Paisa
Photo:PTI मुंबई में बुधवार को Lamborghini Revuelto को पेश करते कंपनी के शीर्ष अधिकारी।

कार की दुनिया बहुत बड़ी है। एक से बढ़कर एक मॉडल दुनियाभर में मौजूद हैं जो आपको हैरत में डाल सकते हैं। सुपर लग्जरी कार निर्माता ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी ने बुधवार को मुंबई में अपनी नई कार Lamborghini Revuelto को पेश किया। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम)8.89 करोड़ रुपये रखी है। ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी ने अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड सुपर स्पोर्ट्स कार Revuelto को V12 इंजन के साथ लॉन्च किया। कंपनी ने कहा है कि 2024 के बाद भारत में डिलीवर होने वाली उसकी लगभग सभी कारें हाइब्रिड होंगी।

भारत लेम्बोर्गिनी के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक

खबर के मुताबिक, ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी ने कहा कि भारत में मजबूत ऑर्डर बुक और उत्पाद पोर्टफोलियो से उसे घरेलू बाजार में लगातार वृद्धि दर्ज करने में मदद मिलेगी। भाषा की खबर के मुताबिक, एशिया प्रशांत के लिए ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी क्षेत्र के निदेशक फ्रांसेस्को स्कार्डाओनी ने कहा कि लेम्बोर्गिनी ऑर्डर बैंक या भारत में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है। इससे हमें बाजार में निरंतर वृद्धि करने की अनुमति मिलेगी। कंपनी का कहना है कि भारत लेम्बोर्गिनी के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और देश में इसकी मजबूत मांग देखी जा रही है।

Lamborghini Revuelto

Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट

Lamborghini Revuelto

कब कौन सी कार होगी भारत में पेश

नई लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो कार हाइब्रिडाइजेशन फेज में सुपर स्पोर्ट्स कार डेवलप होने के युग के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करता है। साल 2024 में कंपनी के डेवलपमेंट की संभावनाओं से जुड़े एक सवाल पर स्कार्डाओनी का कहना था कि सबसे पहले हमें बेस्ट रिजल्ट्स के साथ 2023 को खत्म करने पर फोकस करना होगा, फिर हम 2024 पर फोकस करेंगे।

Lamborghini Revuelto

Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट

Lamborghini Revuelto

स्कार्डाओनी ने कहा अगले साल की शुरुआत में, भारत में पहला हाइब्रिड प्लग-इन हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिफाइड वाहन (एचपीईवी) पेश किया जाएगा। 2024 में एक नया उरुस हाइब्रिड पेश किया जाएगा और साल की दूसरी छमाही में हम नया वी10 हाइब्रिड प्रदर्शित करेंगे। इसके बाद 2025 में नई हुराकैन हाइब्रिड आएगी।

लग्जरी कारों की बिक्री के मामले में भारत का प्रतिशत सबसे अधिक

लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि हमारा पहला हाइब्रिड रेवुएल्टो अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में हमारी मुख्य रणनीति में पहला कदम है। स्कार्डाओनी ने कहा कि लग्जरी कारों की बिक्री के मामले में भारत का प्रतिशत सबसे अधिक है। यह (बाजार) मुख्य रूप से उन लोगों की अधिक संख्या से प्रेरित है जो लक्जरी कार खरीद सकते हैं। हम वास्तव में इस बाजार के विकास को लेकर पॉजिटिव हैं और यही कारण है कि हम इस बाजार में बहुत अधिक निवेश कर रहे हैं।

Latest Business News

Source link

Most Popular

To Top