विश्व

हेती के साथ एकजुटता व समर्थन के लिए, शीर्ष मानवतावादी अधिकारियों की पुकार

हेती के साथ एकजुटता व समर्थन के लिए, शीर्ष मानवतावादी अधिकारियों की पुकार

मौजूदा संकट के कारण विशाल स्तर पर आवश्यकताएँ उपजी हैं. इस वर्ष फ़रवरी महीने में 68 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता पेश की गई थी, मगर फ़िलहाल 25 फ़ीसदी से भी कम धनराशि का ही प्रबन्ध हो पाया है.

यूएन मानवतावादी कार्यालय में अभियान संचालन व पैरोकारी मामलों की प्रमुख ऐडेम वोसोर्नू ने हेती की राजधानी से न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि हेती में लोग हिंसा की भारी क़ीमत चुका रहे हैं, जिसने देश को हिलाकर रख दिया है.

उनके साथ संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) में आपात कार्यक्रमों की निदेशक लुशिया ऐल्मी और योरोपीय आयोग की वरिष्ठ अधिकारी ऐन्ड्रिया कुलेमाह भी मौजूद थीं. 

इन सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कैरीबियाई देश में चार दिवसीय दौरा समाप्त किया है, जहाँ 1.1 करोड़ लोग, पूरी आबादी के जीवन में आपराधिक गैंग की हिंसा से उथलपुथल मची है.

हेती में छह लाख से अधिक लोग अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर हुए हैं, और मार्च महीने के बाद से अब तक विस्थापन में 60 फ़ीसदी की वृद्धि हो चुकी है. क़रीब 50 लाख लोग अचानक भूख से पीड़ित हैं और 16 लाख लोगों पर भुखमरी की चपेट में आने का जोखिम है.

देश में स्वास्थ्य व शिक्षा प्रणालियों पर भी भारी असर हुआ है, हर पाँच में से केवल दो अस्पतालों में ही कामकाज हो रहा है, जबकि 900 से अधिक स्कूल बन्द हो चुके हैं, जिससे दो लाख से अधिक बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है.

विकट हालात

यूनीसेफ़ की वरिष्ठ अधिकारी लुशिया ऐल्मी ने बताया कि महिलाओं व बच्चों पर इस संकट का गहरा असर हुआ है, और जिस स्तर पर उन्होंने क्रूरता व हिंसा की पीड़ा झेली है वह बेहद दुखदायी है.

हेती में यौन हिंसा मामलों में पिछले वर्ष की तुलना में 400 गुना तक की वृद्धि हुई है, जब क़रीब एक लाख मामले दर्ज किए गए थे.

मानवतावादी अधिकारियों ने हेती के कईं इलाक़ों का दौरा किया, समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों और प्रधानमंत्री गैरी कॉनिले समेत अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाक़ात की.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस संकट के लिए एक मज़बूत और बेहतर ढंग से वित्त पोषित कार्रवाई की आवश्यकता है, मगर इसे केवल मानवीय सहायता के ज़रिये ही नहीं सुलझाया जा सकता है.

योरोपीय आयोग की प्रतिनिधि ऐन्ड्रिया कुलेमाह ने कहा कि इसका समाधान हेती के लोगों द्वारा ढूंढा जाना होगा, और सरकार ने भरोसा दिलाया है कि देश को मौजूदा संकट से निकालने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जाएंगे. उन्हें हमारे समर्थन की आवश्यकता है.

उन्होंने हेती के लिए और अधिक सहायता धनराशि की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मुश्किलों के बावजूद ज़रूरतमन्दों तक सहायता पहुँचाई जा रही है.

यूएन मानवतावादी अधिकारी वोसूर्नू ने हेती में विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थाई समाधानों की पैरवी की, जिसमें स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य बुनियादी सेवाओं को फिर से बहाल करना है.

यूएन मिशन की अवधि बढ़ी

इससे पहले, शुक्रवार को यूएन सुरक्षा परिषद ने हेती में यूएन के राजनैतिक मिशन (BINUH) के शासनादेश (mandate) अवधि को 15 जुलाई 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है.

BINUH, फ़्रेंच भाषा में हेती में यूएन एकीकृत कार्यालय नामक इस मिशन का संक्षिप्त रूप है, जिसे सुरक्षा परिषद ने जून 2019 में स्थापित किया था.

यह फ़िलहाल राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में ही मौजूद है, और मुख्य रूप से राजसत्ता संस्थाओं के साथ मिलकर राजनैतिक स्थिरता व सुशासन व्यवस्था के लिए प्रयासरत है, ताकि देश में शान्तिमय व स्थिरतापूर्ण मौहाल को बढ़ावा दिया जा सके.

15 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने हेती में बढ़ती हिंसा, आपराधिक गतिविधियों, सामूहिक विस्थापन, मानवाधिकार उल्लंघन मामलों की कठोरतम निन्दा की है, जिनसे देश की शान्ति , स्थिरता व सुरक्षा कमज़ोर हो रही है और वृहद क्षेत्र के लिए भी ख़तरा उपज रहा है.

परिषद के सदस्यों ने संक्रमणकालीन शासन व्यवस्था, राष्ट्रपति संक्रमणकालीन परिषद की स्थापना और अन्तरिम प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल की नियुक्ति किए जाने का स्वागत किया.

उन्होंने दोहराया कि हेती में सभी हितधारकों को हेती के नेतृत्व में, उनके स्वामित्व में राजनैतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा, जोकि स्वतंत्र व निष्पक्ष राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है.

Source link

Most Popular

To Top