Uncategorized

हेती: आपराधिक गुटों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों पर हमले किए जाने की निन्दा

हेती: आपराधिक गुटों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों पर हमले किए जाने की निन्दा

मानवाधिकार विशेषज्ञ विलियम ओ’नील ने शुक्रवार को राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स के एक अस्पताल पर 17 दिसम्बर को हुए हमले, और जनरल अस्पताल पर 24 दिसम्बर को हुए हमले पर क्षोभ जताया.

इस हमले में अनेक पत्रकारों व एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जो अस्पताल के आधिकारिक उदघाटन के लिए आयोजित समारोह के दौरान उपस्थित थे.

विलियम ओ’नील ने बताया कि आपराधिक गुटों ने चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्य देखभालकर्मियों की हत्या की, और उनका अपहरण कर लिया, जिनमें मानवीय सहायताकर्मी भी थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनेक अस्पतालों व देखभाल केन्द्रों को जलाया व ध्वस्त किया गया है, जिसके कारण वहाँ कामकाज रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

मानवाधिकार विशेषज्ञ के अनुसार, राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में केवल 37 फ़ीसदी स्वास्थ्य केन्द्रों में ही पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराई जा रही हैं.

ख़तरनाक परिस्थितियाँ

विलियम ओ’नील ने कहा कि आपराधिक गुटों की हिंसा बेरोकटोक जारी है और इस वजह से हेती की राजधानी के कई इलाक़ों पर पहुँचना बेहद कठिन है. इससे हेती के लाखों नागरिकों के जीवन पर जोखिम है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर हमलों की बार-बार धमकी दी जा रही हैं और कुछ मामलों में पुलिसकर्मियों के भी संलिप्त होने के आरोप लगे हैं.

हेती में आम नागरिक बेहद जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में जीवन गुज़ारने के लिए मजबूर हैं, जिनमें लाखों बच्चे भी हैं. मानवाधिकार विशेषज्ञ ने कहा है कि हैज़ा और टीबी के फैलाव के बीच बच्चे “एक बार फिर से इस हिंसा की विशाल क़ीमत चुका रहे हैं, और उनके स्वास्थ्य अधिकार को सख़्ती से दबाया गया है.”

पत्रकारों पर हमले

24 दिसम्बर को हुए हमले से हेती में पत्रकारों के लिए व्याप्त ख़तरे भी उजागर हुए हैं. अनेक पत्रकार मारे गए हैं और हत्या की धमकियों के कारण उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा है.

विलियम ओ’नील ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि हेती में असुरक्षा से निपटने और स्वास्थ्य के अधिकार को साकार करने के लिए स्थानीय प्रशासन को समर्थन दिया जाना होगा. 

मानवाधिकार विशेषज्ञ ने कहा कि इन घटनाओं की जाँच कराई जानी होगी और हमलों के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना होगा.

Source link

Most Popular

To Top