नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले को लेकर चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं आप के आरोपों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका जवाब दिया है। एएनआई से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि ‘आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं।’
खबर अपडेट की जा रही है…