संयुक्त राष्ट्र में मरुस्थलीकरण, सूखे और भूमि की पुनर्बहाली पर काम करने वाले वरिष्ठतम अधिकारी इब्राहीम चियाऊ ने कहा है कि दुनियाभर में सूखा पड़ने की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं और यह अब ‘मन्द गति से आने वाला एक ऐसा, ख़ामोश हत्यारा’ बन गया है, जिससे बचना किसी भी देश के लिए सम्भव नहीं है.
The post सूखा: ‘दबे पाँव विनाशकारी दस्तक देने वाला मूक हत्यारा’ first appeared on JARA News.