वन्यजीवन को बनाए रखने और इसकी रक्षा के लिए सरकार समग्र प्रयास कर रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की रणनीति अवसंरचना समेत चार प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित है।
वन्य जीव संरक्षण पर 2014 से केंद्र सरकार के प्रयासों के बारे में बताते हुए सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा कि हर दृष्टिकोण अपनाते हुए विकास के साथ-साथ ‘पशु मार्ग योजना’ के महत्व पर जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं से जंगली जानवरों के लिए सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने का प्रयास है। वन्यजीव संरक्षण की रणनीति चार स्तंभों- जनसंख्या, नीति, लोग और अवसंरचना पर आधारित है। सिंधिया नागरिक विमानन और इस्पात मंत्रालयों के प्रभारी हैं।
