विश्व

वेनेज़ुएला: चुनाव पश्चात तनाव और हिंसा पर चिन्ता

वोल्कर टर्क ने मंगलवार को जारी एक वक्तव्य में कहा है कि वो इस दक्षिणी अमेरिकी देश में, बढ़ते तनावों पर अत्यन्त गम्भीर रूप से चिन्तित हैं.

वेनेज़ुएला में राष्ट्रपति पद के लिए, गत रविवार को मतदान हुआ था जिसमें एक दिन बाद हुई मतगणना में, निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मदूरो को विजेता घोषित किया गया, जिसके बाद प्रदर्शन भड़क उठे.

गिरफ़्तारियाँ व्यथित करने वाला घटनाक्रम

मानवाधिकार उच्चायुक्त ने ध्यान दिलाया कि वेनेज़ुएला के 24 में से 17 प्रान्तों में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें राजधानी भी शामिल है, और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

उन्होंने कहा, “यह स्थिति मुझे गम्भीर रूप से व्यथित कर रही है.”

यूएन मानवाधिकार प्रमुख ने पुलिस बलों द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग किए जाने और सरकार के हथियारबन्द समर्थकों द्वारा हिंसा का प्रयोग किए जाने की ख़बरों पर चिन्ता व्यक्त की है. सरकार के इन समर्थकों Colectivos के नाम से जाना जाता है.

गोलीबारी में अनेक प्रदर्शनों के घायल होने की ख़बरें हैं, और सोमवार को कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बरे हैं.

वोल्कर टर्क ने, ज़िम्मेदारों को जवाबदेह ठहराए जाने का आहवान किया है.

नाज़ुक व अहम मोड़

मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कहा, “वेनेज़ुएला एक बहुत अहम व नाज़ुक मोड़ पर है. मैं सरकारी अधिकारियों से, सभाएँ करने, शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने और अपने विचार स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के अभिव्यक्त करने के, नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करने का आग्रह करता हूँ.”

वोल्कर टर्क ने ज़ोर देकर कहा कि वेनेज़ुएला के नागरिकों को उन सभी निर्णयों में सार्थक भागेदारी का अधिकार है जो उनकी ज़िन्दगियों और देश के भविष्य को प्रभावित करते हों.

उन्होंन कहा, “मैं सोमवार को यूएन प्रमुख द्वारा व्यक्त किए गए विचारों में अपनी आवाज़ मिलाता हूँ कि चुनावी विवादों का निपटारा शान्तिपूर्ण ढंग से होना चाहिए, जिसमें पूर्ण पारदर्शिता हो और मतदान परिणामों का भी समय पर व पूरे विवरण के साथ प्रकाशन हो.”

“चुनावी अधिकारियों को अपना काम स्वतंत्र रूप से और बिना किसी हस्तक्षेप के करना चाहिए, ताकि मतदाताओं की राजनैतिक इच्छा की मुक्त अभिव्यक्ति की गारंटी हो सके और उनके अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके.”

हिंसा को नकारें

इस बीच यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने न्यूयॉर्क में नियमित प्रैस वार्ता में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र वेनेज़ुएला में स्थिति पर नज़दीकी नज़र बनाए हुए हैं.

प्रवक्ता ने कहा, “हम लोगों को गिरफ़्तार किए जाने की ख़बरें पर बहुत चिन्तित हैं. ये बहुत अहम है कि सभी राजनैतिक नेता और उनके समर्थक, सभी तरह की हिंसा, हिंसा किए जाने की धमकियों या हिंसा के उकसावे को नकारें.”

Source link

Most Popular

To Top