उद्योग/व्यापार

विपक्षी नेताओं ने बनाई संसद में मानव श्रृंखला, अदाणी विषय पर JPC जांच की उठाई मांग

Share If you like it

विपक्षी नेताओं ने अदाणी समूह में कथित अनियमितताओं की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की मांग करते हुए गुरुवार को संसद भवन परिसर में मानव श्रृंखला बनाई।

हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता टी आर बालू, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, नैशनल कांफ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना (उद्धव) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद सावंत सहित विपक्षी सांसदों ने भी प्रदर्शन किया।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा, ‘अदाणी समूह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर सभी विपक्षी दल एकजुट हुए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रिय मित्र अदाणी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने विपक्षी नेताओं को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय तक मार्च करने से रोका था। उन्होंने कहा, ‘विपक्षी नेताओं को संसद में इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हमारे माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं।’

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: