रिटेलरों और मॉल डेवलपरों ने दिसंबर के अंत में शुरू हुई और फरवरी के पहले सप्ताह तक चलने वाली ऑटम/विंटर एंड-ऑफ सीजन सेल (ईओएसएस) में 15-20 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। रिटेल आउटलेटों और मॉल, दोनों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है।
ठंड की देर से शुरुआत से भी दिसंबर में बिक्री को मजबूती मिली, लेकिन जनवरी में शीतलहर से जाड़े के कपड़ों का कारोबार और ज्यादा तेज हो गया। लाइफस्टाइल रिटेलचेन के मुख्य कार्याधिकारी देवराजन अय्यर ने कहा कि इस महीने से बिक्री में तेजी आई है।
उन्होंने कहा, ‘सेल सीजन पिछले सीजन के मुकाबले दिसंबर में कमजोरी के साथ शुरू हुआ था, क्योंकि ठंड की शुरुआत कुछ सप्ताह विलंब से हुई। जनवरी से हमने मांग में बड़ी तेजी दर्ज की है और अब मजबूत दो अंक का अनुमान जता रहे हैं।’
कैंटाबिल रिटेल की बिक्री भी पिछले साल के मुकाबले दो अंक में बढ़ी है। केंटाबिल रिटेल इंडिया के निदेशक दीपक बंसल ने कहा, ‘कैंटाबिल स्टोरों में ईओएसएस की शुरुआत दिसंबर के शुरू में हुई और हमें पूरे देश से अपने ग्रहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमने बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और पिछले साल के मुकाबले ग्राहकों की आवाजाही में 14 प्रतिशत तेजी आई।’
उन्होंने कहा, ‘उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से कैंटाबिल को मदद मिली है, क्योंकि हमारा विंटर-वियर कलेक्शन ग्राहकों में बेहद लोकप्रिय हुआ है और हमने इस अवधि के दौरान बिक्री में तेजी दर्ज की। बगैर बिके मौजूद माल के संदर्भ में बात की जाए तो यह इन्वेंट्री स्तर शुरुआती
ईओएसएस के दौरान अन्य दिनों के मुकाबले करीब 15 प्रतिशत तक ज्यादा था।’ क्रोकोडायल लोगो के साथ पोलो नेक टी-शर्ट बेचने वाली लाकोस्टे इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी राजेश जैन ने कहा कि उनके ब्रांड की बिक्री भी महामारी-पूर्व स्तर के मुकाबले दो अंक में बढ़ी है।
जैन ने कहा, ‘हमने इस साल के सीजन में अपनी बिक्री में महामारी-पूर्व स्तरों के मुकाबले 15-20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पश्चिम और दक्षिणी बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’
