संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष अपनी भारत यात्रा के शुरू में, बुधवार 5 फ़रवरी को नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय पहुँचे.
यहाँ उन्होंने यूएन की विभिन्न एजेंसियों के प्रमुखों से मिलकर, देश में संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियों की जानकारी हासिल की.
वह बाद में, वो संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNDP) द्वारा संचालित एक स्वास्थ्य केन्द्र का जायज़ा लेने गौतम बुद्ध नगर रवाना हुए.
महासभा अध्यक्ष देश के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर के साथ भी मुलाक़ात करके, अहम मुद्दों पर चर्चा की है.
महासभा अध्यक्ष की भारत यात्रा का मक़सद, महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर भारत के साथ बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाना है, जिनमें अन्तरराष्ट्रीय शान्ति एवं सुरक्षा से जुड़े मसले व भविष्य के लिए समझौता यानि the Pact for the Future भी शामिल है.

नई दिल्ली स्थित यूएन कार्यालय में, संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष फ़िलेमॉन यैंग.
महासभा अध्यक्ष फ़िलेमॉन यैंग गुरूवार को प्रौद्योगिकी समृद्ध बैंगलुरू शहर भी जाएँगे, जहाँ वो मशहूर इनफ़ोसिस कम्पनी और भारतीय विज्ञान संस्थान का भी दौरा करेंगे.
महासभा अध्यक्ष ने, भारत आने से पहले, 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक जापान की आधिकारिक यात्रा की, जहाँ उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री व अन्य अहम अधिकारियों से मुलाक़ा की.
