Save Democracy Protest: मानहानि मामले में सूरत कोर्ट के फैसले के बाद 24 मार्च को कांग्रेस पार्टी के गुजरात के तमाम जिला मुख्यालयों पर धरना दिया और लोकतंत्र बचाओ की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है।

हाइलाइट्स
- सूरत कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को जिला मुख्यालयों पर धरना दिया
- राज्य के करीब 20 जिलों में कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ प्रदर्शन किया
- कुछ स्थानों पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को डिटेन किया और फिर छोड़ा
- कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के सच बोलने पर कार्रवाई की बात कह रहे थे



वडोदरा में कांग्रेस के नेताओं ने धरना दिया।पुलिस ने उन्हें डिटेन किया और फिर बाद में छोड़ा।
सोमवार को भी प्रदर्शन
पार्टी के मीडिया संयोजक डॉ. मनीष दोशी ने कहा कि राज्य के जिलाें और महानगरों में पार्टी कार्यकर्ताओं शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकाेर के निर्देश पर प्रदर्शन किए गए। दोशी ने कहा बीजेपी सरकार सच बोलने वालों की आवाज दबाने का काम कर रही है। दोशी ने कहा कि राहुल गांधी देश के गरीबों और आम लोगों की आवाज उठा रहे हैं। उनके हित की बात कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी अडानी को बचाने में लगी है। गुजरात के कांग्रेस सोमवार को भी प्रदर्शन करेगी। पार्टी के प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने बताया कि राहुल गांधी किसी भी सूरत में नहीं झुकेंगे। पार्टी इस मुद्दे को लेकर कानून और जनता की अदालत में लड़ेगी। बैंकर ने कहा कि पार्टी 27 मार्च को सोमवार को भी प्रदर्शन करेगी। इसमें पार्टी मानहानि के मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने और फिर लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले को उठाएगी।
मोढवाड़िया ने साधा निशाना
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाड़िया ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने पर जोरदार हमला बोला। मोढवाड़िया ने कहा कि राहुल गांधी को सच बोलने की सजा मिली है। राहुल गांधी को संसद की सदस्यता बीजेपी के रहमोकरम पर नहीं मिली थी। उन्हें जनता ने चुना था। मोढवाड़िया ने कहा पार्टी इस मुद्दे पर सभी मोर्चों पर लड़ेगी और तानाशाही के सामने नहीं झुकेगी। मोढवाड़िया ने जहां बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर विरोध जताया। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने गुजरात कांग्रेस ने ट्वीट किया और लिखा कि जिसको चुप कराने की आप कोशिश कर रहे हैं उनका नाम राहुल गांधी है और गांधी डरते नहीं हैं। कच्छ के जिला अध्यक्ष युवराज सिंह जाडेजा ने ट्वीट किया और लिखा कि शहीद दिवस पर राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से 2 साल को सजा मिली है। किसी ने सच ही कहा है, ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से। (इनपुट: भाषा)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

