मध्य पूर्व क्षेत्र में पूर्ण युद्ध के फैलने की आशंकाओं और चिन्ताओं के बीच स्थिति पर विचार करने के लिए, सुरक्षा परिषद की आपात बैठक हो रही है. मंगलवार को इसराइली सेनाओं ने, लेबनान में “सीमित” ज़मीनी आक्रमण शुरू किया, जिसके बाद ईरान की तरफ़ से भी लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल इसराइल में दागे जाने की ख़बरें आई हैं. उससे पहले इसराइल ने लेबनान में हिज़बुल्लाह चरमपंथियों के विरुद्ध भीषण बमबारी की थी.
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश मध्य पूर्व में पूर्ण युद्ध को हर क़ीमत पर टाले जाने की अपील कर चुके हैं. यूएन प्रमुख भी इस बैठक को सम्बोधित करेंगे.
इस आपात बैठक का सीधा प्रसारण यहाँ देखा जा सकता है.