वीकली आधार पर 25 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1.01% और निफ्टी 1.02% टूटकर लगातार दूसरे हफ्ते गिरकर बंद हुए। वहीं निफ्टी बैंक वीकली आधार पर लगातार चौथे हफ्ते गिरकर बंद हुआ। ऐसे में बाजार में आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप (Motilal Oswal Nifty Microcap) के प्रतीक ओसवाल (Pratik Oswal) का कहना है कि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी काफी बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में इस साल बाजार में बेहतर अर्निंग ग्रोथ संभव है। हालांकि वैल्युएशन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। लेकिन बाजार की लिक्विडिटी काफी बढ़ गई है। पिछले 10 सालों में बाजार में काफी बदलाव हुए है। प्रतीक ओसवाल ने कहा कि भारतीय बाजार मजबूत स्थिती में है। आने वाले 1 साल बहुत अच्छे रहने की उम्मीद है।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस और रेलवे सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली है। निवेशकों को इन सेक्टर से बेहतरीन रिटर्न भी मिले है। हालांकि अब निवेश को लेकर सावधान रहने की जरुरत है। क्योंकि कई सेक्टर्स के वैल्यूएशन काफी महंगे हुए है। हालांकि लंबे समय के लिए इन सेक्टर में निवेश करना फायदेमंद होगा। बाजार के उतार-चढ़ाव में चैलेंजिंग टाइम रहता है।
माइक्रोकैप फंड के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि माइक्रोकैप फंड टॉप-250 कंपनियों में निवेश करता है। इस फंड का पैसिव फंड पर ज्यादा फोकस करता है। यह फंड रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए सही है। पिछले 5 सालों में कई छोटी कंपनियों में तेजी रही। छोटी कंपनियों के बिजनेस विस्तार की संभावना ज्यादा है।
उन्होंने आगे कहा कि हम अपने फंड में कंपनियों का चुनाव करते वक्त मैनेजमेंट पर फोकस करते है। साथ ही कंपनियों की ग्रोथ पर फोकस रहता है। रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न मिले इसपर भी हमारा फोकस होता है। कई स्टॉक्स की वोलैटिलिटी काफी हाई है। SIP या एकमुश्त निवेश की सुविधा होती है। लंबी अवधि के लिए निवेश करने में फायदा होता है। पोर्टफोलियो का डायवर्सिफाइड बनाने में मदद करेगा। माइक्रोकैप कंपनियों की ग्रोथ की संभावना ज्यादा है।
सिस्टमैटिक रिस्क कैसे मैनेज करते हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि स्मॉलकैप काफी रिस्की सेगमेंट है और यह रिस्की प्रोफाइल वाला फंड है। ज्यादा रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए सही है। निफ्टी का रिकवरी रेट काफी ठीक है। लंबे समय के लिए बेहतर फंड है। लिक्विडिटी काफी बड़ा रिस्क है। कंपनी स्पेसिफिक रिस्क मौजूद है। SIP के जरिए निवेश करना बेहतर है।
नई कंपनियों पर राय देते हुए प्रतीक ओसवाल ने कहा कि स्मॉलकैप मार्केट एडवांस हुआ है। स्मॉलकैप – माइक्रोकैप में पैसा बनेगा। इस सेगमेंट में रिस्क भी काफा ज्यादा है। वैल्यू डिस्कवरी के लिए अच्छा सेगमेंट है। प्रमोटर होल्डिंग का रिस्क भी मौजूद है। माइक्रोकैप में प्रमोटर्स होल्डिंग कंपनी है। इसकी ग्रोथ काफी अच्छी रहने की संभावना है।
किस सेक्टर पर फोकस? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल थीम पर फोकस वाली कंपनी काफी पसंद है। इसमें अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं है। विदेशों में टेक पर काफी फोकस रहा है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी अच्छी संभावनाएं है। डिफेंस, रियल सेक्टर में अच्छे मौके बने है। डिफेंस, रियल वाली कंपनियों में काफी तेजी की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।