उद्योग/व्यापार

भारत के इन 8 शहरों मे 2 सालों में 20 फीसदी तक बढ़े प्रॉपर्टी के दाम

देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की मांग बढ़ने से पिछले दो सालों में घरों की कीमतों में औसतन 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। क्रेडाई, कोलियर्स और लियासस फोरस की तरफ से संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट कहती है कि बीते दो सालों में मांग मजबूत बने रहने से आठ शहरों में कीमतें तेजी से बढ़ी हैं।

इन 8 शहरों में 20 फीसदी तक महंगे हुए प्रॉपर्टी के दाम

इन आठ शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) और पुणे शामिल हैं। रियल एस्टेट कंपनियों का शीर्ष निकाय क्रेडाई, रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स और डेटा एनालिटिक फर्म लियासस फोरस ने यह रिपोर्ट तैयार की है।

इसके मुताबिक, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में 2021 के स्तर की तुलना में 2023 में घरों की औसत कीमतों में सर्वाधिक 30 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी देखी गई है। लियासस फोरस के प्रबंध निदेशक पंकज कपूर ने कहा कि रियल एस्टेट की स्थिति उस समय सबसे अधिक उत्पादक होती है जब बिक्री, सप्लाई और कीमतें बढ़ रही होती हैं और कीमतों में बढ़ोतरी अटकलबाजी नहीं होती है।

Source link

Most Popular

To Top