उत्तर प्रदेश

बाबा के दरबार जाएंगे Cm Yogi:काशी में दिखा सीएम का अलग अंदाज, कहीं बच्चों को बांटी टॉफी तो कहीं… – Cm Yogi Will Worship In Kashi Vishwanath Dham Today, These Instructions Given On Development Works

Share If you like it

पीएसी भुल्लनपुर में बच्चों संग सीएम योगी

पीएसी भुल्लनपुर में बच्चों संग सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे करखियांव में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस गए और निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि ताजे फल और सब्जियों के निर्यात में करखियांव कारखाना मददगार होगा।

मुख्यमंत्री ने कोल्ड स्टोरेज और सब्जियों की छंटाई के लिए लगीं मशीनें देखीं। मशीनों की बेहतर पाॅलिश करने और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने को कहा। एपीडा के डॉ. सी.बी.सिंह ने बताया कि यह एफपीओ व बागवानी उत्पादों के निर्यातकों के लिए बनाया गया है। इससे उत्पाद की गुणवत्ता बनी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने में मदद मिलेगी। फल व सब्जियों को यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, न्यूजीलैंड और खाड़ी देशों में निर्यात करने में सहायक होगी। एपीडा के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कमियों को दूर कराने की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता को दी। 15 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इंटीग्रेटेड पैक हाउस में फल और सब्जियों की धुलाई और ग्रेडिंग का कार्य होगा। इसका फायदा आसपास के किसानों को भी मिलेगा।

आज काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री शनिवार को काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने दी है। उन्होंने बताया कि सुबह दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना होंगे।

बच्चों को बांटी टाॅफी

मुख्यमंत्री ने देर रात भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी और थाना रोहनिया परिसर में बन रहे बैरक भवन का निरीक्षण किया। साथ ही छोटे बच्चों से उनका और परिवार वालों का हाल पूछा। प्यार से बच्चों के सिर पर हाथ फेरा और टाॅफियां दीं। उन्होंने बच्चों से पूछा कि स्कूल जाते हो, बच्चों ने हां में जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाए।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: