Uncategorized

बांग्लादेश में बाढ़ का क़हर, यूएन एजेंसियों की मदद मुस्तैदी | Bangladesh floods

बांग्लादेश में बाढ़ का क़हर, यूएन एजेंसियों की मदद मुस्तैदी | Bangladesh floods

बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में बाढ़ के कारण 11 ज़िलों के लगभग 58 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ ने घरों, स्कूलों और गाँवों को अपनी चपेट में ले लिया है. कुल मिलाकर, पिछले 34 वर्षों में बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में यह सबसे भयंकर बाढ़ है. अभी तक 52 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है 5 लाख से अधिक लोग आश्रय की तलाश में हैं. नदियों के बढ़ते पानी ने चट्टोग्राम और सिलहट डिविज़न में बहुत से घरों, सड़कों और खेतों को जलमग्न कर दिया है. लाखों बच्चे और परिवार बिना भोजन और आपातकालीन राहत सामग्री के ही, बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में फँसे हुए हैं

Source link


Post Views: 9




Source link

Most Popular

To Top