उद्योग/व्यापार

बजट के दिन इंडिया सीमेंट्स, अरबिंदो फार्मा में दिखा शॉर्ट बिल्ड अप, जानें क्या रही वजह

Budget 2024- बजट के दिन डेरिवेटिव बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कुछ उतार-चढ़ाव बजट की घोषणाओं के कारण दिखे तो कुछ अपने-अपने निजी कारण से दिखे। इंडिया सीमेंट्स (India Cements) और अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) में दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इनमें दिन के दौरान शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। शॉर्ट बिल्ड अप तब होता है जब स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ओपन इंटरेस्ट बढ़ता है। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act) के उल्लंघन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate (ED) ने इंडिया सीमेंट्स के कार्यालयों पर छापा मारा था। इससे स्टॉक में तेज बिकवाली देखने को मिली। फ्यूचर में ये स्टॉक 7 प्रतिशत तक गिरकर 244 रुपये पर बंद हुआ। इसका ओपन इंटरेस्ट 42 प्रतिशत बढ़ा।

एक और स्टॉक जो लगभग 7 प्रतिशत गिर गया, वह अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) था। रिपोर्ट्स में बाद में कहा गया कि अमेरिकी दवा नियामक (US drug regulator ) इसकी एक यूनिट पर जांच कर रहा था। स्टॉक का ओपन इंटरेस्ट 25 प्रतिशत बढ़कर पिछले एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

आज चोला फाइनेंशियल्स, एबीबी इंडिया, एस्कॉर्ट्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स और अल्केम लैब्स (Chola Financials, ABB India, Escorts, Jubilant Foodworks and Alkem Labs) वे अन्य स्टॉक्स रहे जिनमें शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला।

Budget 2024- F&O ट्रेडर्स को राहत, अंतरिम बजट में STT में कोई बदलाव नहीं

दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने 8 प्रतिशत की छलांग लगाई। इसके साथ ही इसके ओपन इंटरेस्ट में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसमें लॉन्ग बिल्ड अप देखा गया। बजट के दौरान किफायती आवास की दिशा में सरकार के प्रोत्साहन देने से स्टॉक में तेजी नजर आई।

केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, मारुति सुजुकी, इंटरग्लोब एविएशन, कंटेनर कॉर्पोरेशन और बैंक ऑफ बड़ौदा (Canara Bank, Punjab National Bank, Maruti Suzuki, Interglobe Aviation, Container Corporation and Bank of Baroda) में भी लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।

मोटे तौर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा बिना किसी बड़ी घोषणा के अनुमान के मुताबिक अंतरिम बजट पेश किया गया। इसके बाद 1 फरवरी को वोलैटाइल सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्सेस थोड़े बदलाव के साथ बंद हुए। बाजार के अंत में सेंसेक्स 106.81 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 पर बंद हुआ। निफ्टी 28.20 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 21,697.50 पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Most Popular

To Top