विश्व

फ़लस्तीनी क्षेत्र में अक्टूबर के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं पर 1,000 से अधिक हमले, WHO

फ़लस्तीनी क्षेत्र में अक्टूबर के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं पर 1,000 से अधिक हमले, WHO

फ़लस्तीनी क्षेत्र में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी _ WHO के शीर्ष अधिकारी डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने बुधवार को बताया है कि ग़ाज़ा के दक्षिणी इलाक़े – रफ़ाह में इसराइल के हाल के हमलों के बाद, इस समय एक भी अस्पताल पूर्ण संचालित स्थिति में नहीं बचा है.

अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता में बहुत तेज़ी से भारी कमी हुई है, जोकि युद्ध शुरू होने से पहले साढ़े तीन हज़ार थी, और अब कम होकर केवल 1,400 बिस्तरों की उपलब्धता पर आ गई है.

उन्होंने कहा कि उपलब्ध 1,400 बिस्तरों में से 600 बिस्तर, मैदानी अस्पतालों में उपलब्ध हैं जो ग़ाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय और ग़ैरसरकारी संगठनों द्वारा मरम्मत कराए गए अस्पतालों में हैं.

डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने कहा कि ग़ाज़ा की लगभग 22 लाख आबादी के लिए, साढ़े तीन हज़ार में से भी केवल 800 अस्पताल बिस्तर बचे हैं. उनके अलावा 600 बिस्तर मैदानी अस्पतालों में मुहैया कराए जा रहे हैं.

WHO के अधिकारी ने डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने ज़ोर देकर यह भी कहा कि गम्भीर अवस्था वाले मरीज़ों को उपचार के लिए ग़ाज़ा से बाहर ले जाने की इजाज़त भी मिलनी चाहिए. 

उन्होंने बताया कि लगभग दस हज़ार मरीज़ों को बिना किसी देरी के ग़ाज़ा के बाहर इलाज के लिए ले जाए जाने की ज़रूरत है, जिनमें से आधे मरीज़ गम्भीर सदमे से गुज़र रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी देशों सहित, पश्चिमी तट और पूर्वी येरूशेलम के अस्पताल मरीज़ों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं मगर मरीज़ों को ले जाने के लिए सुरक्षित गलियारों का होना अत्यावश्यक है. 

इसमें मरीज़ों को पहले तो पश्चिमी तट और पूर्वी येरूशेलम ले जाया जाना, और रफ़ाह होते हुए मिस्र या फिर जॉर्डन.

डॉक्टर रिक ने बताया कि अनेक देशों ने गम्भीर अवस्था वाले मरीज़ों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने की इच्छा व्यक्त की है. “बेहद गम्भीर अवस्था वाले मरीज़ों के लिए जीवनरक्षक चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के रास्ते में, राजनीति को आड़े नहीं आने देना होगा.”

पूरी आबादी सदमे की चपेट में

ग़ाज़ा में मानसिक स्वास्थ्य संकट भी बहुत बड़ी चिन्ता का एक कारण है, जिससे 22 लाख निवासी और मानवीय सहायता कर्मी प्रभावित हैं.

डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने कहा, “यह बच्चों के बारे में है… यह किशोरों के बारे में है. यह महिलाओं के बारे में हैं. यह पुरुषों के बारे में है. यह वृद्ध जन के बारे में है. यह स्वास्थ्यकर्मियों के बारे में है. यह अग्रिम पंक्ति वाले सहायताकर्मियों के बारे में है… जो कुछ भी हो रहा है, उससे कोई भी नहीं बचे हैं, और इस स्थिति पर, पुनर्बहाली व पुनर्वास के आरम्भिक दौर में, विशेष ध्यान दिया जाना होगा.”

…जारी…

Source link

Most Popular

To Top