Uncategorized

पूर्व यूएन प्रमुख की विमान हादसे में मौत की गुत्थी, 63 वर्ष बाद भी अनसुलझी

पूर्व यूएन प्रमुख की विमान हादसे में मौत की गुत्थी, 63 वर्ष बाद भी अनसुलझी

डैग हैमरशोल्ड ने यूएन के शीर्षतम अधिकारी के रूप में अपना दायित्व अप्रैल 1953 में सम्भाला और वह 56 वर्ष की आयु में अपनी मृत्यु तक इसी पद पर सेवारत रहे.

इस हादसे के समय वह अन्य यूएन कर्मचारियों के साथ चार्टर्ड ‘डगलस डीसी6’ एयरक्राफ़्ट में सफ़र कर रहे थे. SE-BDY के नाम से पंजीकृत यह विमान 17-18 सितम्बर 1961 की रात में ज़ाम्बिया (पूर्व उत्तरी रोडेशिया) के न्डोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पूर्व महासचिव हैमरशोल्ड यूएन शान्तिरक्षकों और काँगो से अलग हुए क्षेत्र कटांगा के अलगाववादियों के बीच युद्धविराम पर बातचीत करने के लिए जा रहे थे. नए, स्वतंत्र काँगो के लिए एक शान्ति समझौता होने की भी सम्भावना थी.

इस विमान में सवार 15 में से 14 यात्रियों की तभी मौत हो गई थी, जबकि गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ा.

रोडेशियाई प्रशासन की आरम्भिक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के लिए विमान पायलट की ग़लती को ज़िम्मेदार माना गया था, लेकिन इस निष्कर्ष पर विवाद हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर अनेक सम्भावनाओं पर विचार हुआ है, जैसेकि आकाश में एक से अधिक विमान, शायद जेट को देखा गया था.

दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले SE-BDY विमान में आग लगी हुई थी, या फिर उस पर गोलीबारी हुई थी या किसी अन्य विमान द्वारा उसका पीछा किया जा रहा था.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन, पूर्व यूएन प्रमुख डैग हैमरशोल्ड, यूएन मुख्यालय से वॉल्डॉर्फ़ ऐस्टोरिया होटल जा रहे हैं, जहाँ न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ने उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन, पूर्व यूएन प्रमुख डैग हैमरशोल्ड, यूएन मुख्यालय से वॉल्डॉर्फ़ ऐस्टोरिया होटल जा रहे हैं, जहाँ न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ने उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया है.

जाँच कार्रवाई

समय बीतने के साथ, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पूर्व महासचिव की मौत की जाँच के लिए सिलसिलेवार ढंग से प्रयास किए हैं. इनमें सबसे नवीनतम जाँच दिसम्बर 2022 में, तंज़ानिया के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद चान्दे उथमान की अगुवाई में की गई.

वह अतीत में भी, इस हादसे और उसके इर्दगिर्द घटनाक्रम पर कई अन्य जाँच प्रक्रियाओं का हिस्सा रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शुक्रवार को तंज़ानिया के पूर्व मुख्य न्यायाधीश द्वारा तैयार इस रिपोर्ट को यूएन महासभा के लिए भेज दिया है.

अहम जानकारी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने बताया कि इस नवीनतम जाँच अपडेट में अहम जानकारी यूएन महासभा को सौंपी गई है.

ये जानकारी विमान हादसे के विषय में सदस्य देशों द्वारा गोपनीय ढंग से हासिल की गई सूचना, कटांगा के सशस्त्र बलों की SE-BDY विमान पर हमला करने की क्षमता, और विदेशी एजेंटों के इस घटना में शामिल होने या उनकी मौजूदगी से जुड़ी हुई है.

इसके अलावा, 1961 में हुए घटनाक्रम के सन्दर्भ में भी अतिरिक्त जानकारी साझा की गई है.

यूएन उप प्रवक्ता ने कहा, “इस पड़ाव पर [श्री उथमान] की समीक्षा के अनुसार यह सम्भव है कि बाहर से किया गया कोई हमला या धमकी, इस दुर्घटना की वजह हो.”

उन्होंने वैकल्पिक सम्भावना पर भी विचार किया है, जिसके अनुसार यह घटना जानबूझकर की गई तोड़फोड़ या ग़ैर-इरादतन मानवीय त्रुटि के कारण हुई हो.

ज़ाम्बिया के न्डोला में वो स्थान जहाँ पूर्व महासचिव डैग हैमरशोल्ड का विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था.

ज़ाम्बिया के न्डोला में वो स्थान जहाँ पूर्व महासचिव डैग हैमरशोल्ड का विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था.

दबे हुए दस्तावेज़

जाँचकर्ता के अनुसार, यह क़रीब निश्चित है कि कुछ अहम जानकारी को अब तक दबाकर रखा गया है, जोकि सदस्य देशों के रिकॉर्ड में तो है, मगर उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.

यूएन उप प्रवक्ता ने बताया कि जाँच की अगुवाई कर रहे पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने कुछ सदस्य देशों से जानकारी मुहैया कराने का अनुरोध किया है, मगर उन्हें कोई जवाब नहीं मिल पाया है.

संयुक्त राष्ट्र महाचसिव ने भी इस सिलसिले में इन निवेदनों की ओर सदस्य देशों का ध्यान आकृष्ट किया है, और उनके पास मौजूद प्रासंगिक जानकारी को मुहैया कराने की अपील की है.

“ठोस प्रगति दर्ज की गई है. महासचिव ने हम सभी से अपने निश्चय व संकल्प को फिर से मज़बूती देने का आग्रह किया है, ताकि 1961 की उस रात को हुए घटनाक्रम की पूरी सच्चाई को जाना जा सके.”

एक ‘अभूतपूर्व’ हस्ती

स्वीडन के डैग हैमरशोल्ड को केवल 47 वर्ष की आयु में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तौर पर नियुक्त किया गया था. वह अब तक इस संगठन के सबसे युवा शीर्षतम अधिकारी रहे हैं.

उन्हें एक सुधारक और दूरदृष्टि वाले राजनयिक के रूप में देखा जाता है. उन्होंने विशाल वैश्विक तनावों के उस दौर में संयुक्त राष्ट्र को मज़बूती देने के प्रयास किए, और उसी समय अफ़्रीका व एशिया में देशों को औपनिवेशवाद के चंगुल से मुक्त कराया जा रहा था.

वर्ष 1956 के उथलपुथल भरे घटनाक्रम में उनका नेतृत्व बेहद महत्वपूर्ण था. उन्होंने मध्य पूर्व में युद्धविराम मिशन की अगुवाई की और स्वेज़ नहर संकट तक उसे जारी रखा.

स्वेज़ संकट के दौरान, उन्होंने मिस्र से विदेशी सेना की वापसी पर वार्ता में भूमिका निभाई और यूएन के पहले आपात शान्तिरक्षा मिशन की तैनाती की देखरेख की.

पूर्व महासचिव को सार्वजनिक सेवा में उनकी सत्यनिष्ठा व समर्पण के लिए जाना जाता है. यूएन चार्टर में अभिव्यक्त सिद्धान्तों व उद्देश्यों के अनुरूप, संयुक्त राष्ट्र को एक कारगर व सृजनात्मक अन्तरराष्ट्रीय संगठन के रूप में आकार देने में उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

नोबेल से सम्मानित वे एकमात्र ऐसी हस्ती हैं, जिन्हें मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया था.

Source link

Most Popular

To Top