पाकिस्तान में वर्षों रह रहे लाखों अफ़ग़ान शरणार्थी, दस्तावेज़ों के अभाव में, मध्य सितम्बर से, स्वदेश लौटने के लिए विवश हो गए हैं. अब तक, 3.7 लाख से अधिक अफ़ग़ान शरणार्थी, स्वदेश वापिस लौट चुके हैं. जनवरी और अगस्त 2023 की अवधि में, अचानक चार गुना संख्या में शरणार्थियों की स्वदेश वापिसी से, संसाधनों और क्षमता पर भारी दबाव पड़ा है. एक वीडियो रिपोर्ट.
