
पशुपालक ने इसी दवा का किया था प्रयोग।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सहजनवां थाना क्षेत्र के भक्सा गांव में कीड़े की दवा पिलाने से 170 भेड़ों की मौत हो गई। कई अन्य बीमार हैं। भेड़ों की मौत से परेशान पशु पालक ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। भक्सा निवासी नरेश पाल भेड़ पालन करते हैं। कोहराभार के खेत में वह भेड़ों को रखते हैं।
संतकबीरनगर, खलीलाबाद के पशु अस्पताल से वह हर साल कीड़े के दवा भेड़ों को खिलाते हैं। वह भेड़ों के लिए दवा लेने गए तो डॉक्टर ने दूसरी कंपनी की दवा दी। घर आकर उन्होंने 200 भेड़ों को दवा पिलाई, जिससे वह दो से तीन घंटे बाद ही बीमार पड़ गईं।
इसे भी पढ़ें: आधी उम्र की महिला की खातिर कर्ज लेकर बनाया था आलीशान मकान, उसी में मिला शव
एक-एक करके उनकी मौत होने लगी। बृहस्पतिवार की देर शाम तक 175 भेड़ें मर गईं। पशु पालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने पर ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम को दी।
पीड़ित ने सहजनवां पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानेदार महेंद्र मिश्र ने बताया कि भेड़ों के मरने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी।

