सच्चिदानन्द / पटना. राजधानी के श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सुचना के आधार पर जब पुलिस आनंदपुरी के राजाराम अपार्टमेंट में छापा मारने गई, तो छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ एक ऐसी चीज लगी. जिसको देख पुलिस वाले भी चौंक गए. कृष्णापुरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आनंदपुरी राजाराम अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट नंबर-1 में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी में कई बोतल शराब तो मिली ही, साथ ही पुलिस के हाथ नकली नोट छापने वाली मशीन भी लगी. जिसकी उम्मीद पुलिस को बिल्कुल भी नहीं थी. राजाराम अपार्टमेंट में अवैध शराब के साथ नकली नोट छापने का कारोबार चल रहा था. बीपीएससी की तैयारी करने आए छात्र अवैध गतिविधियां कर रहें थे.
पुलिस छापेमारी करने के लिए सुबह 3 बजे पहुंची थी. कई कमरों को तलाशने के बाद पुलिस कमरा नम्बर- 01 का दरवाजा खटखटाती है. दरवाजा खुलते ही पुलिस चौंक जाती है. कमरे में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक लाख 77 हजार के 500 के नकली नोट, 26 सौ रुपए के 200 के नकली नोट और 146 पेपर आधे बने नकली नोट की भी बरामदगी हुई है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नोट छापने के लिए सामान्य प्रिंटर का उपयोग किया जा रहा था. थानाध्यक्ष विधान चंद्र के अनुसार कमरे की जांच के दौरान नकली नोट का बंडल और अर्धनिर्मित नोट का पेपर समेत भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया है.
पुलिस को देख खिड़की से भागे, आरोपी का टूट पैर
विधान चंद्र ने बताया कि कमरे में रह रहे लड़के पुलिस को देख खिड़की तोड़ कर भागने लगे. इसमें एक आरोपी का पैर टूट गया. इस वजह से वह घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. जबकि, चार लोग मौके पर फरार हो गए, लेकिन दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि छात्र के नाम पर उसने 2021 में किराए पर फ्लैट लिया था. इसमें 6 लोग रहते थे. उसने चार अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा किया है. गिरफ्तार 23 साल का आरोपी अयूब खान कटिहार का रहने वाला है, और 50 साल का रतन यादव नवादा का रहने वाला है. इसकी सूचना आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को दी गई है. अब आर्थिक अपराध इकाई की टीम पूरे मामले की जांच करेगी.
.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 11:34 IST
