राजनीति

नई संसद के अंदर का पहला वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह! गजब का बना है लोकतंत्र का मंदिर – watch video new parliament building from inside first time

Share If you like it

पीमएम करेंगे उद्घाटन

पीमएम करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके दो दिन पहले उन्‍होंने नए संसद भवन का वीडियो जारी किया। संसद भवन की नई बिल्डिंग आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने डिजाइन की है। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने इसका निर्माण किया है।

अंदर से बेहद खूबसूरत

अंदर से बेहद खूबसूरत

नई संसद अंदर से बेहद खूबसूरत है। लोकसभा और राज्यसभा स्पीकर की सीट के पीछे विशाल अशोक चक्र हैं। लोकसभा के कालीन पर मोरपंख की डिजाइन हैं। ऐसी ही प्रतीकात्मक डिजाइन सदस्यों के डेस्क पर बनी है। हर डेस्क पर स्क्रीन लगी है।

सुविधाओं का खास ख्‍याल

सुविधाओं का खास ख्‍याल

नई संसद में सुविधाओं पर खास ध्‍यान दिया गया है। यह बेहद चमकदार दिखती है। डेस्‍क पर स्‍कीन की सुविधा है। संसद की भव्यता देखते ही बनती है। नई संसद की दिव्‍यता और भव्‍यता दिल जीत लेने वाली है।

निहारते रह जाने वाला है कोना-कोना

निहारते रह जाने वाला है कोना-कोना

नई संसद का कोना-कोना निहारते रह जाने वाला है। नई इमारत में ग्रेनाइट की कई प्रतिमाएं हैं। संसद के दोनों सदनों के लिए प्रत्येक में चार दीर्घाएं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है। इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।’

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: