बड़ी खबर

तिलक वर्मा ने IPL में किया बड़ा कारनामा, ऋषभ पंत के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

तिलक वर्मा- India TV Hindi

Image Source : AP
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा।

मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में 7वें मैच में अपनी तीसरी जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की। पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 78 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं पारी के आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे बाएं हाथ के युवा बल्लेबाजी तिलक वर्मा ने सिर्फ 18 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रनों की नाबाद तेज पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। तिलक ने अपनी इस पारी के दम पर आईपीएल में एक खास लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली।

ऋषभ पंत के बाद तिलक 21 साल की उम्र में 50 छक्के लगाने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

तिलक वर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी 38 रनों की नाबाद पारी में 2 छक्के भी लगाए जिसके साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 50 छक्के भी पूरे कर लिए। तिलक अब आईपीएल में 21 साल की उम्र में ऋषभ पंत के बाद 50 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत ने 21 साल की उम्र तक आईपीएल में 94 छक्के लगाए थे, वहीं इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर 50 छक्कों के साथ तिलक वर्मा हैं, तो वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 21 साल की उम्र तक 48 छक्के लगाए थे।

आईपीएल में 21 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

ऋषभ पंत – 94 छक्के

तिलक वर्मा – 50 छक्के

यशस्वी जायसवाल – 48 छक्के

पृथ्वी शॉ – 45 छक्के

संजू सैमसन – 38 छक्के

इस सीजन 41 के औसत से बनाए अब तक रन

आईपीएल 2024 में भले ही मुंबई इंडियंस टीम के लिए अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा लेकिन तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से जरूर सभी को प्रभावित किया है। 7 पारियों में तिलक ने 41.60 के औसत से 208 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। इस दौरान वह 2 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। तिलक का आईपीएल करियर देखा जाए तो उन्होंने 32 मैचों में 39.5 के औसत से 948 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

PBKS vs MI: आखिरी ओवर तक चले मैच में मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत, प्वॉइंट्स टेबल में हुआ तगड़ा फायदा

IPL 2024 के बीच RCB का बड़ा ऐलान, KKR के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में दिखेगा टीम का नया अंदाज

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top