जून सीरीज की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई। निफ्टी में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिली। निफ्टी 18 हजार 400 के पास पहुंच गया। बैंक निफ्टी फ्लैट कारोबार करता दिखा। मिडकैप में आज लगातार पांचवें दिन मजबूती नजर आई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आधा परसेंट चढ़ा। TVS MOTOR और APOLLO TYRE रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। मारुति, M&M, अशोक लीलैंड में भी अच्छी खरीदारी दिखी। ऐसे माहौल में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने टाटा पावर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा मानस जायसवाल ने गुजरात गैस पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने केपीआईटी टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hindustan Aeronautics
प्रशांत सावंत ने Hindustan Aeronautics के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 3100 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 92.95 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 115/125 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 69 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Power Future
आशीष बहेती ने Tata Power पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Power में 211 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 215 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 210 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Gujarat Gas
मानस जायसवाल ने Gujarat Gas पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Gujarat Gas में 499 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 512 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 489 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः KPIT Tech
गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से KPIT Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि KPIT Tech के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1010 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

