पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एमएलसी (MLC) सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) गुरुवार को बिहार विधान परिषद में रुई लेकर पहुंचे और भोजपुरी में बन रहे अश्लील गानों (Obscene Bhojpuri Songs) पर जमकर अपनी नाराजगी जताई. इस दौरान सुनील सिंह ने कहा कि भारत में 6 करोड़ लोग भोजपुरी बोलने वाले हैं और पूरी दुनिया भर में 25 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं. जब शराबबंदी पर कानून बन सकता है तो अश्लील गानों पर क्यों नहीं?
गुरुवार को बिहार विधान परिषद भोजपुरी भाषा गीतों की अश्लीलता के मामले को लेकर गरमाया रहा. सुनील सिंह ने भोजपुरी भाषा से जुड़े गीतों में व्याप्त अश्लीलता का मामला उठाया. सुनील सिंह ने कहा कि भोजपुरी की जो मिठास है वो कोयल की बोली से कम नहीं है. इस मामले को आगे बढ़ाते हुए सुनील सिंह ने भाजपा पर अश्लील गीतों को बढ़ावा देने का आरोप मर दिया. सुनील सिंह ने कहा कि अश्लील भोजपुरी गीत गाने वाले मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), रविकिशन (Ravi Kishan) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) को भाजपा (BJP) ने सांसद बना दिया. भोजपुरी गाने को मार्केट में लाने से पहले उसकी टेस्टिंग होनी चाहिए.
‘6 महिलाओं के कान में डालानी पड़ेगी रुई’
आपके शहर से (पटना)
बिहार में जातिसूचक और अश्लील गाना गाने वाले गायकों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के तरफ से आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर इस तरह की गानों पर पाबंदी लगाने की बात कही गई है. वहीं अब विधान परिषद में भी अश्लील भोजपुरी गानों का मामला उठा है. राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने सदन में रुई लेकर आए थे. उन्होंने कहा कि इस तरह के अश्लील गाने गाए जा रहे हैं कि मुझे यहां छह महिलाओं के कान में रुई डालनी पड़ेगी.
‘अश्लील गीत गाने वाले कलाकारो को बढ़ावा देती है BJP’
उन्होंने कहा कि समाज में भोजपुरी गाने से अश्लीलता इसलिए फैल रही है कि भाजपा ने तीन ऐसे गायकों को सांसद बनवा दिया जो अश्लील गाने गाते रहे. उन्होंने रवि किशन और मनोज तिवारी का नाम लेकर उनके द्वारा गाए गानों का जिक्र किया. इस पर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति सदन में मौजूद नहीं है, उसका नाम लेकर मत बोलिए. वहीं सुनील कुमार सिंह ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि यह जो कुछ भी हो रहा है, यह उचित नहीं है. भाजपा से जुड़ें हुए लोग ही इस तरह ही अश्लील गानों को गा रहे हैं और उसको बढ़वा दे रहे हैं.
BJP ने RJD पर लगाया मामले की राजनीतिकरण का आरोप
भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी संजय मयूख ने आरोप लगाया कि अश्लील भोजपुरी में अश्लील गाने का मामला राजद ने सदन में उठाया जरूर लेकिन इस मामले का राजनीतिकरण करने से भी पार्टी के एमएलसी बाज नहीं आए जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके बाद भाजपा ने विरोध जताया और सभापति के निर्देश के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन, सदन के बाहर आते ही उन्होंने इस मसले पर फिर से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी की जो मिठास है वो कोयल की बोली से कम नहीं है.
नीतीश कुमार के इस मिनिस्टर को ‘जलेबी मंत्री’ कहकर बुलाते हैं BJP के विधायक, जानें वजह
भोजपुरी में भी सेंसर बोर्ड बनाने की उठी मांग
सुनील सिंह ने कहा कि पूरे देश में 6 करोड़ से अधिक लोग भोजपुरी बोलते हैं. पूरे विश्व में इसकी पहचान बन रही है, इसके बाद भी इसमें अश्लीलता परोसी जा रही है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. इसी को लेकर हमने सवाल उठाया था. इसके आलावा उन्होंने मनोज तिवारी, रविकिशन और दिनेश लाल यादव पर भी सवाल उठाते हुए हमला बोला. इसी कारण आज देश के युवा उनसे सिख कर इस तरह का काम कर रहे हैं. इसी पर रोक लगाने को लेकर हमने सवाल उठाया था. इसके साथ ही भोजुपरी में भी सेंसर बोर्ड बनाने की मांग उन्होंने करते हुए कहा कि भोजपुरी गाने को मार्केट में लाने से पहले उसकी टेस्टिंग होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri actors, Bhojpuri gaana, Bihar News
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 07:28 IST

