
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंधेरी (पूर्व), गोला गोरखनाथ, गोपालगंज और धामनगर की सीट इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के निधन से खाली हुई हैं, जबकि मोकामा सीट से विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: भाजपा का मुकाबला करने के लिए नयी कल्पना वाली कांग्रेस की जरूरत: शशि थरूर
अंधेरी (पूर्व), गोला गोरखनाथ, गोपालगंज और धामनगर की सीट इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के निधन से खाली हुई हैं, जबकि मोकामा सीट से विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हो गई थी। आदमपुर की सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई थी। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था। पिछले दिनों उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और इसके बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़

