उद्योग/व्यापार

चैत्र नवरात्रि के मौके पर करें वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC लेकर आया है बेहद सस्ता टूर पैकेज – Visit Vaishno Devi on the occasion of Chaitra Navratri IRCTC has brought a very cheap tour package

Share If you like it

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन का वक्त बाकी रह गया है। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2022 से हो रही है। नवरात्रि के वक्त देश भर के श्रद्धालु वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए जाते हैं। अगर आप भी चैत्र नवरात्रि के मौके पर फैमिली के साथ वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप बेहद ही कम पैसों में वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस टूर पैकेज की सारी डिटेल।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी यात्रा

IRCTC ने अपने इस वैष्णो देवी टूर पैकेज को माता वैष्णो देवी एक्स दिल्ली नाम दिया है। इस टूर की शुरुआत दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। यात्री राजधानी एक्प्रेस में रात भर का सफर तय करके अगली सुबह कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। कटरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिक किया जाएगा। सरस्वती धाम में श्रद्धालुओं को यात्रा पर्ची दी जाएगी। इसके बाद यात्री होटल में चेक इन करेंगे। नाश्ते के बाद यात्रियों को बाड़गंगा तक ड्रॉप कर दिया जाएगा। बाड़गंगा से वैष्णो देवी मंदिर तक की चढ़ाई यात्रियों को खुद से ही करनी होगी। दर्शन करके यात्री वापस होटल लौट आएंगे और डिनर के बाद आराम करेंगे।

अगले दिन का प्लान

इसके दूसरी सुबह यात्री नाश्ता करके आस पास की सैर करेंगे। दोपहर का लंच करने के बाद यात्रियों को स्टेशन के लिए ले जाया जाएगा। रास्ते में श्रद्धालुओं को कांड कंडोली चेंपल, रघुनाथ जी टेपल और बागे बहू गार्डन की सैर कराई जाएगी। इसके बाद यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन से यात्री राजदानी एक्सप्रेस से वापस नई दिल्ली के लिए रावाना हो जाएंगे।

क्या है इस टूर का किराया और मिलने वाली सुविधाएं

IRCTC के इस वैष्णो देवी टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को राजधानी एक्सप्रेस का टिकट, होटल एकोमोडेशन, पिक और ड्रॉप के लिए बसों की सुविधा, ऑन बोर्ड कैटरिंग और साइट सीन के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी। IRCTC के इस तीन रात और चार दिन वाले वैष्णो दोवी टूर पैकेज के लिए आपको 6,795 रुपये खर्च करने होंगे।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: