गुजरात

क्रिकेट खेलने गए युवक की ग्राउंड पर ही मौत, रंगीले राजकोट से फिर सामने आई दुखद घटना – gujarat rajkot another death reported due to heart attack while playing cricket at race course ground

Share If you like it

अहमदबाद: सौराष्ट्र के राजकोट में हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला थम नहीं पा रहा है। जिले में पिछले डेढ़ महीने में दिल का दौरा पड़ने से अब आठवीं घटना सामने आई है। क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवार में मातम छा गया। तो वहीं रेसकोर्स मैदान फिर हार्ट अटैक की युवक की मौत क्रिकेट खेल रहे युवक सन्न रह गए। मृतक की पहचान मयूर मकवाना के रूप में हुई है। मयूर रविवार सुबह रेस कोर्स मैदान में क्रिकेट खेलने गए थे। इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से वह मौके पर ही गिर पड़ा। आसपास के लोग दौड़े और उसके परिजन को सूचना देकर अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर परिवार में कोहराम मच गया।

स्कूटर से गिरते ही मौत

जानकारी के अनुसार खुद के बिजनेस करने वाले मयूर मकवाणा को क्रिकेट का शौक था। वह हर रविवार को शहर के रेसकोर्स में क्रिकेट खेलना जाता था। रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान सीने में कुछ तकलीफ महसूस हुई तो मयूर वहीं पर खड़े स्कूचर पर ले गया। थोड़ी में मयूर स्कूटर से गिर पड़ा। दोस्त लोग उसे लेकर अस्पताल के लिए भागे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि मयूर की सांसें पहले ही थम चुकी हैं। राजकोट जिले में चार युवकों की मौत क्रिकेट खेलते हुए हुई है।

तोड़ना पड़ा था दरवाजा
दो दिन पहले राजकोट में एक और युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। आजी कॉलोनी स्थित खोडियारनगर में नीलेश चावड़ा नाम के 23 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक बाथरूम में गिर गया और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले योग करते समय एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इतना ही नहीं दो दिन पहले पंचमहाल जिले में बारात में दूल्हे के दोस्त की भी एकाएक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी।

सूरत-अहमदाबाद में भी घटनाएं
कुछ दिन पहले अहमदाबाद के बचत भवन में कार्यरत सरकारी कर्मचारी वसंत राठौड़ की क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई थी। घटना सरकारी कर्मचारियों के क्रिकेट टूर्नामेंट में जीएसटी अधिकारी और सुरेंद्रनगर जिला पंचायत की टीम के बीच मैच के दौरान हुई थी। सूरत में क्रिकेट खेलते समय वराछा के 27 वर्षीय प्रशांत भरोलिया को सीने में दर्द हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: