महाराष्ट्र में कोविड के दौरान हुए भ्रष्टाचार को लेकर आरोपों की गहमागहमी है। हाल में इन आरोपों को लेकर मुंबई में सौ करोड़ रुपये के घोटाले की FIR भी दर्ज हो चुकी है। जिस समय महामारी चल रही थी, उस समय उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कांग्रेस-शिवसेना-NCP गठबंधन की सरकार थी और विपक्ष में बीजेपी। मुंबई महानगरनपालिका में भी उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना सत्ता में थी। अब पांसा पलट गया है। बीजेपी सत्ता में है और ठाकरे गुट विपक्ष में। बहरहाल, बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैय्या एक के बाद एक चौंकाने वाले आरोप लगाकर ‘एंटी-करप्शन क्रूसेडर’ की भूमिका में हैं।
