लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम हैं।
झारखंड के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट
- खूंटी-कालीचरण मुंडा
- लोहरदगा-सुखदेव भगत
- हज़ारीबाग-जय प्रकाश भाई पटेल
मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट
- गुना- राव यादवेंद्र सिंह
- दमोह- तरवर सिंह लोधी
- विदिशा-प्रताप भानु शर्मा
तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट
- आदिलाबाद – डॉ. सुगुना कुमारी चेलिमेला
- निज़ामाबाद-ताटीपर्थी जीवन रेड्डी
- मेडक-नीलम मधु
- बोनागिरी-चमला किरण कुमार रेड्डी