हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशियाई बाजारों की बात करें को यहां मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं US FUTURES भी तेजी पर कारोबार कर रहा है। DOW JONES में करीब 200 अंकों की बढ़त है, वहीं NASDAQ आधा परसेंट गिरा है।
इस बीच आज ये कुछ स्टॉक्स हैं जिनके ट्रेंड में बने रहने की संभावना है:
Coffee Day Enterprises:
कैपिटल मार्किट रेगुलेटर Sebi ने कंपनी पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना 3,535 करोड़ रुपये के फंड के डायवर्जन में ‘सहायता और उकसाने’ के लिए लगाया गया है। आदेश के अनुसार, कंपनी को 45 दिनों के अंदर जुर्माना अदा करने को कहा गया है।
L&T:
कंपनी के बिजली पारेषण और वितरण कारोबार को घरेलू और विदेशी बाजारों से नए ऑर्डर मिले हैं। इसमें कंपनी को राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ में ऑर्डर मिले हैं। वहीं विदेश में इसे सऊदी अरब और मलेशिया में ऑर्डर मिले हैं।
Reliance Capital:
कर्ज से लदी कंपनी ने समाधान के लिए 4 अप्रैल को दूसरी नीलामी करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hinduja Group के IIHL ने CoC को बताया कि वे 9,000 करोड़ रुपये की बोली को पहले ही रोक कर रखेंगे।
Aditya Birla Capital:
आदित्य बिड़ला कैपिटल: कंपनी ने Aditya Birla Insurance Brokers में अपनी पूरी हिस्सेदारी Edme Services को बेचने का फैसला किया। हालांकि कंपनी ने डील कितनी राशि में हुई है इसका खुलासा नहीं किया है। प्रस्तावित सौदे में कंपनी के 25 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की गई।
Tata Motors:
कंपनी ने e-commercial vehicles की 5,000 इकाइयों की डिलीवरी करने के लिए clear energy solutions provider Gentari के साथ समझौता किया है। इसके लिए कंपनी ने तीन साल की अवधि के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए थे।
IDFC First Bank:
निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने स्वीडिश कंपनी Crunchfish के साथ ऑफ़लाइन खुदरा भुगतान की एक परियोजना को चलाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Tata Communications:
टाटा कम्युनिकेशंस: कर्मचारी अनुभव और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए कंपनी एक एकीकृत और सरलीकृत वॉयस कॉलिंग समाधान के लिए क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन JAMVEE की पेशकश की है।
इसके अलावा आज KEC International, PNC Infratech, Gati, Dilip Buildcon, Carysil के स्टॉक्स भी फोकस में बने रहेंगे।
