विश्व

अमेरिका: यूएन महासचिव ने न्यू ओरलीन्स शहर में ट्रक हमले की निन्दा की

अमेरिका: यूएन महासचिव ने न्यू ओरलीन्स शहर में ट्रक हमले की निन्दा की

समाचार माध्यमों के अनुसार, एक अमेरिकी नागरिक ने जानबूझकर एक पिक-अप ट्रक के ज़रिये, न्यू ओरलीन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ को कुचल दिया. ये घटना शहर के लोकप्रिय फ़्रेंच क्वार्टर नामक इलाक़े में स्थित ऐतिहासिक सड़क ‘बर्बन स्ट्रीट’ पर स्थानीय समयानुसाकर तड़के तीन बजे हुई.

पुलिस गोलीबारी में 42-वर्षीय संदिग्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों के भी घायल होने की सूचना है. बताया गया है कि मृतक हमलावर के आतंकी गुट आइसिल के चरमपंथियों के साथ सम्बन्ध होने की आशंका की जाँच की जा रही है.

पिक-अप ट्रक पर आतंकी गुट का झंडा लगा हुआ था, और किराए पर लिए गए इस वाहन में व नज़दीक के इलाक़े में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता फ़्लोरेंसिया सोटो नीनो-मार्टिनेज़ ने बताया कि महासचिव की ओर से जारी वक्तव्य में न्यू ओरलींस में हुए इस हमले की कठोर निन्दा की गई है.

इस हमले में “एक ड्राइवर ने नया साल मनाने के लिए जुटी एक भीड़ को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 15 लोगों के मारे जाने और 30 अन्य के घायल होने की जानकारी है.”

यूएन प्रमुख ने इस घटना में अपनी जान गँवाने वाले लोगों के परिजन व प्रियजन, लुईज़ियाना प्रान्त की सरकार और संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता के प्रति गहरी सम्वेदना व्यक्त की है.

इस बीच, अमेरिका के लास वेगस शहर में भी बुधवार को एक वाहन में घातक विस्फोट होने की ख़बर है, और इन दोनों घटनाओं के तार जुड़े होने की आशंका की जाँच की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए साल के पहले दिन, ट्रम्प इन्टरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला के एक साइबर ट्रक में विस्फोट हुआ, जिसमें ड्राइवर की जान गई है और सात अन्य घायल हुए हैं. 

Source link

Most Popular

To Top