अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024 में अपनी पांच लिस्टेड कंपनियों से जुड़े 26,500 करोड़ के गिरवी शेयरों को छुड़ा लिया है। इस तरह, लगातार चौथे साल इन शेयरों को रिलीज किया गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कैश अर्निंग में बेहतरी से यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है। वित्त वर्ष 2021 में अदाणी ग्रुप ने 1.27 लाख करोड़ के गिरवी शेयर रिलीज किए गए थे, जबकि 2022 और 2023 में यह आंकड़ा 15,000-15,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा था।
मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा ने बताया, ‘कैश फ्लो में बेहतरी से ग्रुप को अपने गिरवी रखे गए शेयरों को छुड़ाने में मदद मिली। साथ ही, कुछ स्टॉक्स में इंस्टीट्यूशन भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। यह भी एक पॉजिटिव घटनाक्रम है।’
अदाणी पावर में प्रमोटर द्वारा गिरवी रखे शेयरों की सबसे बड़ी रिलीज देखने को मिली। इसके बाद, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का स्थान रहा। अदाणी पावर ने मार्च 2023 में 72.72 करोड़ रुपये के प्रमोटर शेयर गिरवी रखे थे, जो अब घटकर 44.56 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह, अदाणी पोर्ट्स के पास मार्च 2023 में 6.14 करोड़ के प्रमोटर शेयर गिरवी थे और मार्च 2024 में यह आंकड़ा घटकर 2.42 करोड़ रुपये रह गया। इससे 4,989 करोड़ रुपये मूल्य के तकरीबन 3.72 करोड़ शेयर जारी हुए।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए प्रमोटर्स द्वारा गिरवी रखे गए शेयरों की संख्या 3.17 करोड़ से घटकर 90.86 लाख हो गई है। इसके अलावा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी एंटरप्राइजेज जैसी अन्य कंपनियों ने 913 करोड़ रुपये और 1,402 करोड़ रुपये के शेयर (गिरवी रखे गए) रिलीज किए। मार्च 2023 में अदाणी एंटरप्राइजेज के पास 50.63 लाख शेयर गिरवी थे, जो मार्च 2024 तक घटकर 6.71 लाख शेयर रह गए थे।